whatsapp-share-iconfacebook-share-icontwitter-share-iconshare-icon

Chhattisgarh:कोल स्कैम में नवनीत गिरफ्तार

कोल लेव्ही स्कैम में ACB ने नवनीत तिवारी को गिरफ्तार किया।कोल स्कैम के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी के क़रीबी रिश्तेदार हैं नवनीत तिवारी। लंबे अरसे से फ़रार थे।

टॉप न्यूज़
By: याज्ञवल्क्य
2 days ago
Chhattisgarh:कोल स्कैम में नवनीत गिरफ्तार

Raipur,13 July 2025।छत्तीसगढ़ कोल लेव्ही घोटाले में ACB/EOW ने नवनीत तिवारी को गिरफ्तार किया है। नवनीत तिवारी लंबे समय से फरार थे। उनके विरुद्ध ACB/EOW की विशेष अदालत से स्थाई गिरफ़्तारी वारंट भी जारी था।

सूर्यकांत के नज़दीकी रिश्तेदार हैं नवनीत

नवनीत तिवारी को लेकर यह खबरें हैं कि, वे कोयला लेव्ही स्कैम के किंगपिन बताए गए सूर्यकांत तिवारी के नज़दीकी रिश्तेदार हैं।नवनीत तिवारी का नाम तब भी चर्चा में था जबकि कोल लेव्ही स्कैम की जांच ईडी कर रही थी।ईडी ने कोल घोटाले के अब तक के आखिरी पूरक अपराधिक परिवाद को जब पेश किया तो नवनीत तिवारी का नाम, विधायक देवेंद्र यादव, आर पी सिंह, विनोद तिवारी समेत 9 में शामिल था। सुप्रीम कोर्ट के न्याय दृष्टांत के अनुरूप नवनीत तिवारी को सहजता से ईडी स्पेशल कोर्ट से जमानत मिलती लेकिन वे ईडी स्पेशल कोर्ट में हाजिर ही नहीं हुए।

भिलाई से पकड़ाने की अपुष्ट खबर

एसीबी के संक्षिप्त प्रेस नोट में यह जानकारी नहीं है कि, नवनीत तिवारी को कहां से पकड़ा गया है। एसीबी की प्रेस नोट में निम्नलिखित उल्लेख है -“अवैध कोल वसूली की योजना,वसूली करना से लेकर अवैध धनराशि के निवेश में संलिप्त आरोपी नवनीत तिवारी को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी वर्ष 2022 से ईडी रेड के बाद से लगातार फरार चल रहा था।” चर्चा है कि, नवनीत तिवारी को भिलाई स्थित आवास से एसीबी/ईओडब्लू की टीम ने पकड़ा है।लेकिन इस चर्चा की पुष्टि नहीं है।

रिमांड कोर्ट ने एसीबी को सौंपा

रविवार होने की वजह से एसीबी/ईओडब्लू की स्पेशल कोर्ट बंद थी। एसीबी/ईओडब्लू के विधि अधिकारियों ने रिमांड कोर्ट में पेश किया। रिमांड कोर्ट ने नवनीत तिवारी को एसीबी की एक दिन की रिमांड पर सौंप दिया। सोमवार 14 जुलाई को एसीबी स्पेशल कोर्ट में नवनीत तिवारी को पेश किया जाएगा, और एसीबी फिर से रिमांड माँगी सकती है।

 

 

 

 

home icon

होम

short icon

शॉर्ट्स